रुद्रप्रयाग – केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिंचोली के पास एक दुकान में अचानक आग लग गई है, जिससे हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल एसडीआरएफ और पुलिस को दी, जिसके बाद रेस्क्यू उपकरणों के साथ एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँच गयी और आग पर काबू पा लिया।
बताया जा रहा है को घटना कल साय की है और दुकान में रखे तीन LPG सिलेंडरों में आग लग गई थी, जिस कारण दुकान में रखा कुछ सामान भी जल गया। घटना मे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।