कुआलालंपुर (मलेशिया) – भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार, 2 फरवरी को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड का फाइनल मैच कूआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला गया। भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया और लगातार दूसरी बार इस प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा किया।
दक्षिण अफ्रीका को 82 रन पर समेटा
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 82 रनों पर समेट दिया। भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ से खेलते हुए अफ्रीका की टीम को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया।
भारत ने 11.2 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
गोंगाडी त्रिशा के नाबाद 44 रन और सानिका चालके के नाबाद 26 रनों की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने मात्र 11.2 ओवरों में 84 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीत लिया।
लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा
निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया, जो कि लगातार दूसरी बार ऐसा हुआ है। इससे पहले 2023 में शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहला आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड खिताब जीता था।
#IndiaWin #ICCWT20 #WomenCricket #IndiaVsSouthAfrica #TrishaGongadi #SanikaChalke #BackToBackChampions #MalaysianFinal #CricketVictory