देहरादून – उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) को प्रधानमंत्री सूर्यधर योजना के तहत लगातार चौथे साल उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए केंद्रीय नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक, अनिल कुमार यादव को मंगलवार को जयपुर में आयोजित क्षेत्रीय समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदान किया। इस अवसर पर यूपीसीएल को 9.5 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई।
अनिल कुमार यादव ने जानकारी दी कि अब तक उत्तराखंड में 14,000 से अधिक घरों पर सोलर रूफ टॉप स्थापित किए जा चुके हैं, जिनसे लगभग 50 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इस योजना के तहत उत्तराखंड सरकार ने सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देते हुए पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता को कम किया है, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो रहा है।
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपीसीएल को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा, “पीएम सूर्य घर योजना ने न केवल ऊर्जा की खपत को संतुलित किया है, बल्कि यह लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने में भी सहायक सिद्ध हुई है। यूपीसीएल इस सफलता के लिए बधाई का हकदार है।”
#PMSuryaGharYojana #UPCL #SolarEnergy #RenewableEnergy #CleanEnergy #SustainableDevelopment #Uttarakhand #GreenEnergy #EnergyEfficiency #SolarPower