नगर निकाय चुनाव: 4 सुपर जोन में बंटा देहरादून, डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश…

देहरादून – 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर आज जिलाधिकारी (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने चुनाव में नियुक्त पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की ब्रीफिंग की। चुनाव प्रक्रिया देहरादून जिले में 2 नगर निगम, 4 नगर पालिका परिषद और 1 नगर पंचायत क्षेत्र में होगी। चुनाव को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिले को 4 सुपर जोन में विभाजित किया गया है, जिनके लिए सुपर जोनल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

इसके अतिरिक्त, जिले को 27 जोन, 63 सेक्टर, 440 मतदान केन्द्र और 1071 मतदेय स्थल में बांटा गया है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था के तहत 15 क्यूआरटी टीमें भी नियुक्त की गई हैं। चुनाव में अवैध धन, शराब और मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए 4 अंतरराज्यीय बैरियर और 13 चेकिंग बैरियर लगाए गए हैं।

ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने यह भी निर्देशित किया कि मतदान केन्द्र और उसके आसपास किसी भी राजनैतिक दल का चिन्ह या किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं होना चाहिए। मतदान स्थल के 100 मीटर के दायरे में केवल मतदाता और अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश मिलेगा। पीठासीन अधिकारी द्वारा बुलाए जाने पर ही कोई पुलिस कर्मचारी मतदान स्थल में प्रवेश करेगा।

चुनाव के मद्देनजर आज शाम 5 बजे से जनपद देहरादून के सभी नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी राजनीतिक दल द्वारा चुनाव प्रचार और जनसभा को रोके और सभी होटल, ढाबों और धर्मशालाओं की चेकिंग करें। बाहरी व्यक्तियों के अनावश्यक आवास को भी रोकने की व्यवस्था की गई है।

डीएम सविन बंसल ने बताया कि सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर पोलिंग बूथों का निरीक्षण करेंगे और मतदान के दिन सभी क्षेत्रों के बीच बैरियर लगाकर सीमाओं को सील करेंगे।

#DehradunElection #UttarakhandPolls #ElectionSecurity #DMSSPBriefing #PollingBoothSecurity #Section144 #NoCampaign #VotingArrangements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here