देहरादून – आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को मादक पदार्थों और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस आदेश के तहत, पुलिस द्वारा नगर और देहात क्षेत्रों में लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
विकासनगर पुलिस की कार्यवाही में तीन नशा तस्कर गिरफ्तार
विकासनगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन नशा तस्करों को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया।
1. अभियुक्त शाकिर (पुत्र रियासत) निवासी ग्राम बीजोपुर, तहसील बेहट, थाना देहात, कोतवाली सहारनपुर (उ0प्र0) को विकासनगर क्षेत्र के ढालीपुर से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 42.60 ग्राम स्मैक (अनुमानित कीमत 12 लाख 75 हजार रुपये) बरामद हुआ। यह स्मैक वह बिहारीगढ़ से सोनू नामक नशा तस्कर से खरीदकर लाया था और नशे के आदी व्यक्तियों तथा शिक्षण संस्थानों के छात्रों को बेचने की योजना बना रहा था। तस्करी में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल (संख्या UP11CW1559) को पुलिस ने सीज कर लिया है।
2. अभियुक्त राजकुमार (पुत्र छोटेलाल) निवासी ग्राम जस्सो वाला, थाना सहसपुर, जिला देहरादून को 4.40 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी पोंटा रोड, हरबर्टपुर में बसेरा होटल के पास हुई।
3. अभियुक्त नासिर (पुत्र शौकत अली) निवासी वार्ड नं0 08 ढकरानी, कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून को 118 ग्राम चरस (अनुमानित कीमत 20 हजार रुपये) के साथ तल्ला पुल ढकरानी से गिरफ्तार किया गया।
इन तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना विकासनगर में संबंधित धारा के तहत केस दर्ज किए गए हैं।
#DehradunPolice #DrugSmuggling #NDPSAct #NashaTaspker #Vikasanagar #ElectionSecurity #UttarakhandPolice #NarcoTraffic #CrackdownOnDrugs #PoliceAction #DrugControl #IllegalSubstances #Saharanpur #Herbertpur