अगर हद से ज्यादा ऐसा करेगे तो….

Young couple being intimate in bed, woman looking away

हद से ज्यादा कुछ भी अच्छा नही होता, प्यार भी नही। ऐसा हम नही कह रहे है। एक रिर्चस स्टडी में ये बात सामने आयी है कि दुनिया में हो रहे ब्रेकअप की वजह जरूरत से ज्यादा प्यार है। पार्टनर का आपके लिए ज्यादा पजेर्सिव होना कर्पलस् में दूरी की वजह बन जाता है।

मिशीगन यूनिवर्सिटी के ह्युमन साइकोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा प्रकाशित की गई इस रिसर्च में प्यार को भी ब्रेकअप की वजह बताया गया है। विशेषज्ञों की मानें तो यूरोप और अमेरिका जैसे देशों में सामने आया है कि ज्यादातर शादियों के टूटने की एक बड़ी वजह एक पार्टनर का प्यार को लेकर कुछ ज्यादा ही संवेदनशील होना होता है।

असल में जब एक पार्टनर बेहद प्यार करता है तो वो सामने वाले से भी उसी प्यार की ख्वाहिश करता है। अगर दूसरा पार्टनर इस बात को नहीं समझ पाता है तो रिश्ता मुश्किल में पड़ जाता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह स्थिति दोनों के ही लिए खतरनाक है। इसमें एक पार्टनर तो यह सोचता है कि उसके प्यार की कोई कीमत नहीं है और दूसरा सोचता है कि उसकी आजादी छिन रही है। ये सिचुएशन आते ही दोनों अपने लिए कुछ नए की तलाश करने लगते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here