मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में शीतलहर से बचाव हेतु ₹1.35 करोड़ की दी स्वीकृति।

0
22

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतलहर से बचाव के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने इस वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उत्तराखंड के 13 जनपदों में अलाव जलाने और कम्बल वितरण हेतु ₹1.35 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। इसमें पौड़ी गढ़वाल जनपद को ₹15 लाख और अन्य 12 जनपदों को ₹10 लाख प्रति जनपद दिए जाएंगे। इस कदम से शीतलहर के दौरान लोगों को राहत मिलेगी और ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो सकेगी।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अस्कोट का नाम शहीद नायक सैनिक खुशाल सिंह अधिकारी (सेना मेडल) के नाम पर रखने की स्वीकृति भी दी है। यह निर्णय शहीद सैनिक की श्रद्धांजलि के रूप में लिया गया है, जो समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।

#Uttarakhand #ShitalherSeBachav #Pithoragarh #ShahidNayakKhushalSingh #ChiefMinister #AlavJalane #KambalVitran #UttrakhandNews #FinancialAssistance #SoldierTribute #UttarakhandGovernment #ReliefForCold #PauriGarhwal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here