LPG सब्सिडी पाने के लिए जरूरी है आधार लिंक, जानिए आसान तरीका!

नई दिल्ली: आजकल लगभग हर सरकारी योजना में आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरूरत पड़ती है। अगर आपने अभी तक अपना आधार LPG कनेक्शन से लिंक नहीं किया है, तो आपको गैस सब्सिडी (LPG Subsidy) का लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए आधार से LPG कनेक्शन जोड़ना बेहद जरूरी है। अच्छी बात यह है कि यह प्रक्रिया काफी आसान है और इसे घर बैठे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है।

LPG Subsidy क्या है और कितनी मिलती है?

सरकार घरेलू गैस पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के आधार से जुड़े बैंक खाते में भेजती है।

  • सामान्य LPG कनेक्शन वालों को करीब 79 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिलती है।

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में सब्सिडी की राशि करीब 300 रुपये प्रति सिलेंडर तक होती है।

  • एक साल में अधिकतम 12 सिलेंडर पर ही सब्सिडी दी जाती है।

  • यह लाभ केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलता है जिनकी फैमिली इनकम (पति-पत्नी मिलाकर) 10 लाख रुपये से कम है।

LPG Subsidy किन्हें नहीं मिलेगी?

साल 2015 में सरकार ने Give It Up कैंपेन शुरू किया था, जिसके बाद 2016 में नियम बनाया गया कि जिनकी सालाना फैमिली इनकम 10 लाख रुपये से ज्यादा है, उन्हें सब्सिडी नहीं मिलेगी।

किन वजहों से अटक सकता है LPG Subsidy का पैसा?

  • अगर आपका आधार LPG कनेक्शन और बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है या e-KYC पूरी नहीं हुई है।

  • बैंक अकाउंट इनएक्टिव या बंद हो चुका है।

  • LPG कनेक्शन लंबे समय तक Inactive पड़ा है।

Aadhaar से LPG कनेक्शन लिंक करने का ऑनलाइन तरीका

  1. वेबसाइट https://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSelfSeedingpds.aspx पर जाएं।

  2. अपनी LPG कंपनी (इंडेन, भारत गैस, HP गैस) चुनें।

  3. डिस्ट्रीब्यूटर और कंज्यूमर नंबर डालें।

  4. आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP से वेरिफाई करें।

  5. प्रक्रिया पूरी होने पर आपके मोबाइल और ईमेल पर कन्फर्मेशन आ जाएगा।

Aadhaar से LPG कनेक्शन लिंक करने का ऑफलाइन तरीका

अगर ऑनलाइन दिक्कत हो तो उपभोक्ता सीधे अपने LPG डिस्ट्रीब्यूटर कार्यालय में जाकर आधार कार्ड और गैस कनेक्शन की डिटेल्स जमा कर सकते हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप चाहते हैं कि हर सिलेंडर बुकिंग के बाद आपके खाते में सब्सिडी आती रहे, तो आधार लिंक, e-KYC, बैंक अकाउंट एक्टिव और LPG कनेक्शन चालू होना जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here