लक्सर में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा….

रुड़की : शुक्रवार को रुड़की के लक्सर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने गुस्से में आकर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस की कोशिशों के बावजूद एक घंटे तक जाम खुलवाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजाकुतुबपुर निवासी सुमित (24) शुक्रवार की सुबह घर से किसी काम से लक्सर जा रहा था। जैसे ही वह लक्सर-रायसी मार्ग पर कुछ दूरी पर पहुंचा, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते देख आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही सुमित के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गुस्से में आकर शव को सड़क पर रखकर लक्सर-रायसी मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। करीब एक घंटे बाद पुलिस के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए और जाम खुलवाया गया।

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा और ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here