पिथौरागढ़ में सड़क हादसे , 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार , दो युवको की गयी जान….

पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ जिले के थल-डीडीहाट सड़क मार्ग पर शनिवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। थल से करीब 3 किलोमीटर दूर सफेद घाटी के पंत्याली के पास एक सलेटी रंग की सेंट्रो कार (यूके 05-9609) अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दाफिला गांव के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना के अनुसार, दोनों युवक शनिवार शाम अपने घर से कार में घूमने निकले थे। देर रात तक घर न लौटने पर उनके परिजनों को चिंता होने लगी। फोन करने पर सिग्नल न आने पर परिजनों ने रात भर उनकी तलाश की। रविवार की सुबह, एक बकरी चराने वाले व्यक्ति ने खाई में गिरी हुई कार और शवों को देखा और सूचना दी।

पुलिस ने थल थाने के थानाध्यक्ष अंबीराम आर्या के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। खाई से शवों को रस्सी के सहारे सड़क पर लाया गया। मृतकों की पहचान सुरेंद्र सिंह रावत (30) और सुनील सिंह बोरा (24) के रूप में हुई। सुरेंद्र सिंह थल स्थित शिव फ्यूल्स पेट्रोल पंप में कार्यरत था, जबकि सुनील सिंह पॉलिटेक्निक कॉलेज बांसबगड़ में द्वितीय वर्ष का छात्र था।

दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग भेजा गया है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here