वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित वन्यजीव मांस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार….

नैनीताल : लालकुआं तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज में वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 52 किलोग्राम प्रतिबंधित वन्यजीव मांस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वन विभाग ने आरोपियों के पास से अवैध असलहे भी बरामद किए हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी

टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि हल्दी रेलवे लाइन के पास स्थित खेत में दो व्यक्ति प्रतिबंधित वन्यजीव का शिकार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर मौके पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान 52 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ, साथ ही मौके पर दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।

बरामद सामग्री

गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक साइकिल, दो देसी बंदूकें, एक पोनिया अवैध बंदूक, 14 जिंदा कारतूस, तीन चाकू और दो चापड़ भी बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपनी पहचान चंदर ढोगी और आनंद व्यापारी के रूप में की। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह उक्त मांस को बेचने की योजना बना रहे थे।

मांस के नमूने भेजे गए लैब

वन विभाग ने मांस के नमूने जांच के लिए लैब में भेजे हैं, ताकि यह पुष्टि हो सके कि मांस किस वन्यजीव का है। इसके अलावा, आरोपियों के खिलाफ वन जीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपियों को जेल भेजा गया

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वन विभाग की इस कार्रवाई से वन्यजीवों के शिकार और अवैध व्यापार के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी गई है। विभाग ने यह भी कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here