देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें केदारनाथ की नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण से पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे और आशा नौटियाल को बधाई दी।
शपथ लेने के बाद, आशा नौटियाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके लिए केदारनाथ का समग्र विकास करना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वह सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए काम करेंगी। आशा नौटियाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास में हर संभव प्रयास करने की बात कही और यह भी बताया कि वह केदारनाथ क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
इसके साथ ही, आशा नौटियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके समर्थन और मार्गदर्शन से ही वह यह मुकाम हासिल कर पाई हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आशा नौटियाल को शपथ ग्रहण पर बधाई दी और कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह केदारनाथ की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए क्षेत्र का विकास करेंगी। उन्होंने केदारनाथ की जनता का आभार व्यक्त करते हुए विधायक आशा नौटियाल के उज्जवल भविष्य की कामना की।