राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, वेटरन्स डे पर पहली बार आयोजित हुई परेड।

देहरादून – राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मंगलवार को सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस (वेटरन्स डे) के अवसर पर शौर्य स्थल, देहरादून में वीर शहीदों के सम्मान में पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों से मुलाकात की और उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। राज्यपाल ने वेटरन्स डे पर पहली बार आयोजित भूतपूर्व सैनिकों की परेड की सलामी भी ली।

राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा, “यह दिन हमारे सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने का अवसर है, और यह हमें राष्ट्र की सेवा में सतत प्रयास करने की प्रेरणा देता है।” उन्होंने कहा कि वेटरन्स ने अपना जीवन देश की रक्षा और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित किया है, और उनका जज्बा आज भी समाज में प्रेरणा का स्रोत है।

 

#VeteransDay #Dehradun #ShauryaSthal #IndianArmy #TributeToHeroes #NationFirst #SaluteToVeterans #Patriotism #IndianSoldiers

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here