देहरादून – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और मेजर जनरल (रि.) भुवन चंद्र खंडूड़ी की मंगलवार को सीएमआई अस्पताल में सफलतापूर्वक ब्रेन सर्जरी हुई। 90 वर्षीय बीसी खंडूड़ी की यह सर्जरी देहरादून के प्रमुख न्यूरोसर्जन डॉक्टर महेश कुड़ियाल के नेतृत्व में उनकी विशेषज्ञ टीम द्वारा की गई। सर्जरी के बाद खंडूड़ी अब आईसीयू से बाहर आ चुके हैं और उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार आ रहा है।
सीएमआई अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री की स्थिति अब स्थिर है और वे जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं। डॉक्टरों ने बताया कि खंडूड़ी की रिकवरी प्रक्रिया अच्छे से चल रही है।
खंडूड़ी की बेटी और विधानसभा स्पीकर ऋतु भूषण खंडूड़ी ने एक बयान जारी कर उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दी और सभी शुभचिंतकों और डॉक्टरों की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
#BhuwanChandraKhanduri #BrainSurgerySuccess #DehradunNews #CMIKhospital #HealthUpdate #Recovery #MaharajKhanduri #MedicalExcellence #UttarakhandNews