Fraud Case: सरकारी योजना के नाम पर करोड़ों की ठगी, पति-पत्नी की जोड़ी गिरफ्तार!

Fraud Case: आरोपी खुद को RGSM योजना से जुड़ा बताकर व्यापारियों को यूनिफॉर्म, बैग, मेडिकल किट सप्लाई के फर्जी टेंडर का झांसा देते थे।

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक दंपती—करुणाकर उर्फ रत्नाकर उपाध्याय और अनीता उपाध्याय—को करोड़ों की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को ‘राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन (RGSM)’ से जुड़ा बताकर व्यापारियों को यूनिफॉर्म, बैग, मेडिकल किट आदि सप्लाई के लिए फर्जी सरकारी टेंडर का झांसा देते थे।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने RGSM के नाम पर फर्जी वेबसाइट और बैंक खाता बनाया और देशभर के व्यापारियों से करोड़ों की ठगी की। शिकायतकर्ता कैप्टन शिवेंदर सिंह बख्शी से 2 करोड़ रुपये की कमीशन ली गई और लाखों की यूनिफॉर्म की सप्लाई लेकर भुगतान नहीं किया गया।

जांच में खुलासा हुआ कि रत्नाकर ने फर्जी वेबसाइट बनाई और अनीता ने संबंधित बैंक खाता खोला। इस खाते में ट्रांसफर की गई राशि से आरोपी ने 3.5 करोड़ रुपये निजी खर्चों में उड़ा दिए।

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो ट्रकों में भरी करीब 45,000 यूनिफॉर्म (1.5 करोड़ रुपये मूल्य) जब्त की हैं, जो शिकायतकर्ता ने RGSM के निर्देश पर भेजी थीं।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here