मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी आपदा पर जताया गहरा शोक, राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के धराली क्षेत्र में बादल फटने से हुए भीषण नुकसान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस त्रासदी को “अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक” बताया है और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि SDRF, NDRF, जिला प्रशासन और अन्य सभी संबंधित एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्यों में युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। उन्होंने बताया कि वह स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं और पूरी स्थिति पर गहन निगरानी रखी जा रही है। “ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ,” — मुख्यमंत्री धामी

राज्य सरकार की ओर से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया गया है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने भी हाई अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

इस प्राकृतिक आपदा में कई घर बहने की सूचना है और कुछ लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से जारी है।

यह भी पढ़े…Breaking News उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही,कई मकान बहे, रेस्क्यू जारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here