सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का स्थापना दिवस: सीएम धामी ने जवानों को दी बधाई।

0
11

देहरादून – आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का स्थापना दिवस है। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश की सीमाओं की रक्षा में अपने अदम्य साहस, निष्ठा और समर्पण के लिए प्रसिद्ध बीएसएफ के जवानों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बीएसएफ के जवानों का अद्वितीय पराक्रम और सेवा भावना हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।

सीएम धामी ने दी जवानों को शुभकामनाएं

सीएम धामी ने सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर सभी जवानों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों का साहस और समर्पण देश की सुरक्षा में अनमोल योगदान है और उनके कार्य हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

पीएम मोदी और सीएम योगी ने भी दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘सीमा सुरक्षा बल को उसके स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं! बीएसएफ साहस, समर्पण और असाधारण सेवा का प्रतीक है। उसकी सतर्कता और साहस का हमारे देश की सुरक्षा और संरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान है।’’

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बीएसएफ के जवानों को उनके साहस और समर्पण के लिए शुभकामनाएं दीं।

#BSF #BSFEstablishmentDay #सीमा_सुरक्षा_बल #BorderSecurityForce #BSFJawan #BSFIndia #CMDhami #PMModi #CMYogi #IndianArmy #NationalSecurity #BSFDay #IndianDefence

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here