ट्रंप सरकार में एक और ऐतिहासिक नियुक्ति, भारतीय मूल के कश पटेल बने एफबीआई के निदेशक।

0
23

वाशिंगटन – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के कश्यप उर्फ कश पटेल को संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) के नए निदेशक के रूप में नियुक्त करने का ऐलान किया है। कश पटेल को डोनाल्ड ट्रंप का करीबी माना जाता है, और ट्रंप की जीत के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। कश पटेल डीप स्टेट को खत्म करने के मुखर समर्थक रहे हैं और अमेरिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई जगजाहिर है।

डोनाल्ड ट्रंप ने कश पटेल को बताया ‘शानदार वकील’

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कश पटेल को एक शानदार वकील, जांचकर्ता और ‘अमेरिका फर्स्ट’ योद्धा बताया। उन्होंने कहा कि कश पटेल ने अपना करियर भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी जनता की सुरक्षा में बिताया है। कश पटेल ने ट्रंप के पहले कार्यकाल में रूस हुक्स मामले में अहम भूमिका निभाई थी, जिसे उन्होंने उजागर किया था।

एफबीआई के मुखर आलोचक, कश पटेल की प्राथमिकताएं

कश पटेल, जिनको एफबीआई के निदेशक के रूप में नामित किया गया है, खुद एफबीआई की मौजूदा कार्यप्रणाली के कड़े आलोचक रहे हैं। एक टीवी शो में उन्होंने एफबीआई में आमूलचूल बदलाव करने की बात की। उनका कहना था कि एफबीआई को मुख्यालय से बाहर ले जाकर, खुफिया जानकारी जुटाने की गतिविधियों को रोकने और सात हजार कर्मचारियों को फील्ड में भेजना उनकी प्राथमिकता होगी। कश पटेल का मानना है कि एफबीआई को राजनीतिक प्रभाव से मुक्त करना जरूरी है।

कश पटेल के जीवन की कुछ महत्वपूर्ण बातें

कश पटेल का जन्म न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में हुआ था। उनके माता-पिता गुजराती मूल के थे और पूर्वी अफ्रीका से अमेरिका में आए थे। कश पटेल ने कानून की डिग्री हासिल की और फ्लोरिडा राज्य के सार्वजनिक अभियोजक के रूप में काम किया। इसके बाद वह न्याय विभाग में एक अभियोजक बने, जहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से संबंधित मामलों को संभाला। बाद में उन्होंने रक्षा विभाग में वकील के तौर पर काम किया और अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य डेविन नून्स के संपर्क में आए, जिन्होंने उन्हें वरिष्ठ वकील के रूप में नियुक्त किया।

डोनाल्ड ट्रंप ने बेटी इवांका के ससुर को दिया अहम दायित्व

इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका के ससुर, चार्ल्स कुशनर को फ्रांस में अमेरिका का नया राजदूत नियुक्त किया। ट्रंप ने शनिवार को इसकी घोषणा की और चार्ल्स कुशनर को एक अच्छा समाजसेवी और व्यापारिक नेता बताया। हालांकि, चार्ल्स कुशनर को 2005 में टैक्स गड़बड़ी के आरोपों में दोषी पाया गया था और जेल की सजा भी हुई थी, लेकिन ट्रंप ने 2020 में उनकी सजा माफ कर दी थी।

#KashPatel #DonaldTrump #FBI #NewDirector #USPolitics #AmericaFirst #TrumpAdministration #KashPatelAppointment #IvankaTrump #CharlesKushner #PoliticalChanges #DeepState #FBIReform

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here