बिग बॉस-11 शो के घर में ढिंचैक पूजा की एंट्री हो चुकी है. घर वाले एक दूसरे की टांग खीचने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. ऐसे में पूजा के गानों को कोई कैसे छो़ड़ सकता है. पूजा के घर में एंट्री लेने पर घर वालों ने उनका अनोखा वेलकम किया.
जैसे ही पूजा स्टेज पर आईं तो सलमान खान ने अजीब तरह से उनका वेलकम किया. इसके बाद घर में पहुंचते ही जहां सभी ने पूजा का वेलकम किया वहीं हिना घर के अंदर ही रहीं और बोलीं कि मेरा अब इस शो से विश्वास उठ गया. पूजा को हिना खान से ज्यादा फीस दी जाएगी जिससे हिना को एतराज है.
घर में शुरु कर दी सेल्फी :
ढिंचैक पूजा और आकाश ने शो में धमाल मचाने को तैयार है वहीँ पूजा का भी यही हाल है लोग उन्हे पसंद करें ना करें लेकिन उनके वीडियो एक बार जरूर देखते हैं. आकाश एक रैपर हैं और ‘बैंग-बैंग’ रैप के जरिए लोगों की नजर में आये. दोनों ने बिग बॉस के गार्डन में घरवालों को एंटरटेन किया. जहां सभी घरवाले बैठकर मजे कर रहे थे वहीं शिल्पा और हिना घर के अंदर रहकर उनका मजाक बना रही थीं.
पूजा को ऑफर हुई ज्यादा फीस :
जब बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की बातें आ रही थीं तब ढिंचैक पूजा का नाम बार-बार लिया गया. ये सच है कि शो मेकर्स ने पूजा से कॉन्टेक्ट किया था लेकिन पूजा को अपनी फीस कुछ ठीक नहीं लगी इसलिए उन्होंने मना कर दिया. लेकिन दोबारा शो में बुलाने के लिए मेकर्स ने फीस बढ़ा दी जिसे पूजा मना नहीं कर सकीं और शो में आने को तैयार हो गयीं.
सूत्रों की माने तो पूजा को हिना खान से ज्यादा फीस दी जाएगी जिससे हिना को बुरा लगा लेकिन ढिंचैक पूजा की पॉपुलैरिटी की वजह से मेकर्स को फायदा होगा.