सिलक्यारा सुरंग हादसे के एक साल बाद अर्नोल्ड डिक्स ने किया खुलासा, कहा- “विश्वास पर आधारित था ऑपरेशन”

0
13

देहरादून – सिलक्यारा सुरंग हादसे के एक साल बाद, अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने अपने मन की बात साझा की। उन्होंने कबूल किया कि 41 श्रमिकों को बचाने के लिए किया गया ऑपरेशन तकनीकी विशेषज्ञता से ज्यादा विश्वास पर आधारित था।

साल 2023 में, जब उत्तराखंड में सिलक्यारा बेंड-बरकोट सुरंग में निर्माण कार्य चल रहा था, 12 नवंबर को एक भूस्खलन के कारण 41 श्रमिक सुरंग में फंस गए थे। उस वक्त डिक्स ने साहसिक वादा किया था कि क्रिसमस तक उन सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा, और इस वादे ने पूरे देश में एक नई उम्मीद की किरण जगाई थी।

अब एक साल बाद, डिक्स ने स्वीकार किया कि इस ऑपरेशन की सफलता में किसी रिकॉर्ड का अभाव था, और यह केवल विश्वास पर आधारित था। सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञता से अधिक उन पर विश्वास और उनके बचाव की संभावनाओं पर निर्भर किया गया था।

चारधाम सड़क परियोजना के तहत, यमुनोत्री हाईवे पर स्थित सिलक्यारा पोलगांव सुरंग में यह घटना हुई थी। भूस्खलन के कारण सुरंग का मुंह बंद हो गया था और श्रमिक रात की शिफ्ट खत्म कर दिवाली के दिन बाहर आने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्यवश वे अंदर फंस गए थे।

#SilkyaraTunnel #ArnoldDicks #TunnelAccident #Uttarakhand #CharDhamProject #TunnelRescue #FaithOverExpertise #ChristmasMiracle #TunnelCollapse

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here