नई दिल्ली – दिल्ली के रोहिणी स्थित वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल (Venkateshwar Global School) में मेल के जरिए बम होने की धमकी दी गई है। इस सूचना के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत स्कूल को खाली करवा दिया है। स्कूल प्रशासन मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच कर रहा है। यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब एक दिन पहले ही उत्तर-पश्चिम दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में मिठाई की दुकान के पास कम तीव्रता का धमाका हुआ था, और एक महीने पहले उस इलाके में एक स्कूल की दीवार पर भी ब्लास्ट हुआ था।
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के किसी स्कूल को बम धमाके की धमकी मिली है। कुछ महीने पहले दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 स्कूलों को भी ऐसे ही धमकी भरे मेल भेजे गए थे, जिससे बच्चों और उनके परिजनों में घबराहट फैल गई थी। हालांकि, जांच के बाद यह सभी मेल अफवाह (हॉक्स कॉल) साबित हुए थे।
प्रशांत विहार धमाके के मामले में एफआईआर दर्ज
प्रशांत विहार इलाके में एक दिन पहले हुए धमाके के बाद पुलिस-प्रशासन इसे हल्के में नहीं लेना चाहता है, इसलिए वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को खाली करवा दिया गया। वहीं, दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को रोहिणी के एक सिनेमा हॉल के पास हुए विस्फोट मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 326 (जी), सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 4 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3के तहत प्रशांत विहार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। स्पेशल सेल, अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस की एक दर्जन से अधिक टीमों ने घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली है।
#DelhiNews #BombThreat #Rohini #VenkateshwarGlobalSchool #PrashantVihar #Explosion #DelhiPolice #HawksCall #Investigation #PublicSafety