लगा कांग्रेस को तगड़ा झटका,बीजेपी में शामिल हुई रीता बहुगुणा..

rita-bahuguna-bjp-amit-shah_650x400_81476959130

यूपी में कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए आज रीता बहुगुणा आखिरकार बीजेपी में शामिल हो ही गई। कई दिनों से रीता के कांग्रेस छोड़ने की बाते मीडिया में की जा रही थी।

बीजेपी में औपचारिक रूप से आने की घोषणा करते समय रीता के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे.

रीता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद से लड़ने का बीड़ा उठाया है. कांग्रेस पार्टी सरकार और सेना का साथ देने के बजाय आलोचना करने लगी. ऐसा लगता है कि लोकसभा चुनाव के बाद भी कांग्रेस पार्टी ने सबक नहीं लिया.

इस अवसर पर रीता बहुगुणा ने कहा, मैं आज ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुई हूं. लंबे विचार के बाद मैंने यह फैसला किया है.  करीब 24 वर्ष मैंने कांग्रेस में गुजारे,  बीच में कुछ समय जरूर एसपी में रही. बीजेपी में आने का फैसला मैंने काफी सोच-समझकर लिया है. मेरे लिए यह फैसलाआसान नहीं था. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को देश की सेना के साथ-साथ सरकार की भी उपलब्धि बताया. रीता ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी ही सर्जिकल स्ट्राइक को स्वीकार नहीं करते हुए प्रमाण मांग रही है, ऐसे में देश की प्रतिष्ठा विदेशों में प्रभावित हुई है.

रीता ने कहा कि जब तक कांग्रेस की कमान सोनिया गांधी के हाथों थी तब तक पार्टी में सब ठीक चल रहा था। पर जबसे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हाथों पार्टी का जिम्मा दिया गया है। कांग्रेस की स्थिति खराब हो गई।

कहा जाता है कि वह शीला दीक्षित को कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार पेश करने के कांग्रेस नेतृत्व के निर्णय को लेकर अप्रसन्न हैं और राज बब्बर को उत्तर प्रदेश पार्टी प्रमुख बनाए जाने के बाद वह स्वयं को और अधिक उपेक्षित महसूस कर रही थीं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here