दीवाली (Diwali 2025) का त्यौहार सनातन धर्म में बेहद ही खास माना जाता है। दीवाली से पहले घरों की साफ-सफाई की जाती है। अगर आप भी दीवाली की सफाई कर रहे हैं तो आपको वास्तु के हिसाब से कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
दीवाली की सफाई में इन चीजों को करें घर से बाहर
दीवाली की सफाई कर रहे हैं तो आपको कुछ अशुभ चीजों को घर से बाहर निकाल देना चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है। इसके साथ ही घर में सुख-शांति भी बनी रहती है।
वास्तु के हिसाब से घर में टूटा हुआ शीशा या आईना नहीं रखना चाहिए। इसे शुभ नहीं माना जाता है और इस से घर में नकारात्मकता का वास होता है। जिस से व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप दिवाली की सफाई कर रहे हैं और आपके घर में कोई टूटा शीशा है तो आपको उसे तुरंत घर से बाहर कर देना चाहिए।
फटे-पुराने जूते चप्पलों से आता है दुर्भाग्य
वास्तु शास्त्र के मुताबिक फटे-पुरानी जूते और चप्पलों को घर में रखने से दुर्भाग्य आता है। इसके साथ ही मां लक्ष्मी का वास घर में नहीं होता है। इसलिए दीवाली की सफाई में आपको घर में पड़े फटे-पुराने जूते चप्पलों को घर से बाहर कर देना चाहिए।
बंद खड़ी है नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक
अक्सर घरों में घड़ी खराब हो जाती है तो हम उसे ठीक कराने की सोचकर रख देते हैं। कई बार तो भूल जाते हैं और खराब घड़ी ऐसे ही घर में पड़ी रहती है। लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में बंद घड़ी को नहीं रखना चाहिए क्योंकि ये घर में नकारात्मकता लाती है।
घर में बंद पड़ी घड़ी के कारण व्यक्ति को करियर और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपके घर में खराब या बंद पड़ी घड़ी है तो या तो उसे ठीक करवाएं या फिर उसे घर से बाहर कर दें।
देवी-देवताओं की खंडित प्रतिमा को करें बाहर
अगर आपके घर में या फिर मंदिर में किसी देवी या देवता की खंडित मूर्ति रखी हुई है तो उसे तुरंत घर से बाहर करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, खंडित प्रतिमा की पूजा करने से साधक को पूजा का शुभ फल प्राप्त नहीं होता है। दिवाली से पहले खंडित मूर्ति आप किसी पवित्र नदी में विसर्जित कर सकते हैं।