अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 500 और हजार रपये की पुरानी नकदी को 30 दिसंबर तक बाजार में चलने देने की अपील की है.
उन्होंने कहा, “कैश की कमी के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. केन्द्र और रिजर्व बैंक को भी इस फैक्ट के बारे में मालूम है.” सरकार ने कल प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, “मामले को देखते हुये, मैं सरकार की ओर से तय समयसीमा 30 दिसंबर तक और वैकल्पिक व्यवस्था होने तक 500 और हजार रपये के पुराने नोटों को चलने देने का अनुमति देने का अनुरोध करता हूं.”
इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ग्रामीण बैंकों में पर्याप्त नकदी उपलब्ध कराने की भी गुजारिश की है, ताकि ग्रामीण इलाके के लोगों को नकदी जमा करने और निकालने के लिए मुश्किल नहीं हो.