इस कुर्दिश युवती से डरता है ISIS,सिर पर रखा 10 लाख डॉलर का इनाम

0
740

joanna-palani_650x400_61482227424

लंदन: आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) ने उस कुर्दिश-दानिश युवती जोआना पलानी की हत्या करने वाले को 10 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की पेशकश की है, जिसने वर्ष 2014 में सीरिया तथा इराक में आतंकी गुट से लड़ने के लिए यूनिवर्सिटी की पढ़ाई तक छोड़ दी थी. समाचारपत्र ‘द इन्डिपेन्डेन्ट’ के मुताबिक, जोआना पलानी इस वक्त जेल में बंद है, और जून, 2015 में यात्रा पाबंदी लगाए जाने के बाद देश छोड़ देने के आरोप में कोपेनहेगन में मुकदमे का सामना कर रही है.

मुकदमे की सुनवाई मंगलवार से ही शुरू हो रही है, और यदि जोआना दोषी करार दी गई, तो उसे डेनमार्क से मध्यपूर्व तक आईएस आतंकियों के आने-जाने को रोकने से जुड़े नए कानूनों के तहत दो वर्ष कैद की सज़ा हो सकती है. वैसे, जोआना को डेनमार्क में वापसी को लेकर ऑनलाइन भी, और ऑफलाइन (वास्तविक दुनिया) भी धमकियां मिलती रहती हैं.

समाचारपत्र ने अरबी मीडिया के हवाले से बताया है कि आईएसआईएस के सोशल मीडिया चैनलों द्वारा इसी सप्ताह के अंत में जोआना पलानी की हत्या करने पर इनाम देने की पेशकश कई भाषाओं में की गई है.

जोआना पलानी ने पिछले साल पुलिस द्वारा उसका पासपोर्ट जब्त कर लिए जाने के तुरंत बाद फेसबुक पर लिखा था, “मैं कैसे डेनमार्क या किसी और देश के लिए खतरा बन सकती हूं, जबकि मैं खुद उस आधिकारिक सेना का हिस्सा हूं, जिसे डेनमार्क ही (आईएसआईएस के खिलाफ) लड़ने के लिए प्रशिक्षित करता है, और समर्थन देता है…”

ईरानी कुर्दिस्तान में जड़ें रखने वाले परिवार की जोआना पलानी का जन्म पहले खाड़ी युद्ध के दौरान इराक के रमादी में एक शरणार्थी शिविर में हुआ था. उसके बचपन में ही उसके परिवार को डेनमार्क में शरण हासिल हो गई थी.

जब वर्ष 2014 में आईएसआईएस उभरने लगा, तो उनके खिलाफ लड़ने के लिए कुर्दिश आंदोलन में शिरकत करने की खातिर जोआना पलानी ने राजनीति विषय की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी, और उत्तरी सीरिया में कुर्दिश पीपल्स प्रोटेक्शन यूनिटों (वाईपीजी) तथा इराक में पेशमेग्रा फौज – दोनों की तरफ से लड़ने लगी.

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर एक पोस्ट में जोआना पलानी ने लिखा था, “महिला अधिकारों, लोकतंत्र – तथा दानिश लड़की होने के नाते जिन यूरोपीय मूल्यों को मैंने सीखा – की खातिर लड़ने के लिए” उसे प्रेरणा मिली…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here