आज से कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का प्रथम चरण प्रारम्भ , उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के एक्टिव केसेज़ 10 हजार से भी कम : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आज से कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का प्रथम चरण प्रारम्भ हो रहा है , प्रदेश व देश को एक नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने तथा इसे नियंत्रित करने में वैक्सीनेशन अभियान से सफलता मिलेगी। केन्द्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुरूप प्राथमिकता के क्रम से सभी लोगों तक कोविड वैक्सीन पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के प्रयासों और की गई व्यवस्थाओं से कोविड-19 को नियंत्रित करने में सफलता मिली। आज उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के एक्टिव केसेज़ 10 हजार से भी कम हैं। ऐसी स्थिति टीम वर्क के माध्यम से कोविड प्रबन्धन के कारण सम्भव हो सकी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड नियंत्रण की दिशा में आज से नया अध्याय प्रारम्भ हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में प्रदेश में निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। वैक्सीन के सुरक्षित स्टोरेज, कोल्ड चेन तथा ट्रांसपोर्टेशन के लिए समस्त कार्यवाही निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा भ्रम की स्थिति को दूर करने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here