World Obesity Day: मोटापा खत्म कर सकता है सेक्स लाइफ…

obese-rna

दिल्ली में तकरीबन 80 फीसदी लोग मोटापे से ग्रस्त हैं जबकि यही मोटापा उन लोगों को सेक्स करने में बड़ी रुकावट बनता है। डॉक्टरों का मानना है कि मोटापा बढ़ने से व्यक्ति के सेक्शुअल हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है।  वर्ल्ड ऐंटी ओबेस्टी डे पर मोटापे को लेकर अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल के चीफ बैरिएट्रिक सर्जन डॉ. आशीष भनोत और एम्स के सर्जरी विभाग के प्रो. संदीप अग्रवाल ने बतायी कुछ बेहद जरूरी बातें…

  • अक्सर देखने को मिलता है कि कई लोग खुद को हेल्दी बोलते हैं और अपने मन को दिलासा देते हैं। लेकिन डॉ. भनोत मानते हैं कि किसी भी व्यक्ति के शरीर का भार अगर आदर्श वजन से 20 फीसदी भी ज्यादा है तो वह मोटापे से ग्रसित माना जाता है। यानी कि अगर आपकी लंबाई 5.6 फुट है और आपका वजन 63 किलोग्राम से ऊपर है तो आप मोटापे की श्रेणी में आएंगे। प्रो.संदीप ने बताया कि महिलाओं की ऊंचाई अगर 5.6 फुट है तो उनके लिए आदर्श वजन 59 किलोग्राम है।

 

  • डॉ. भनोत का कहना है कि सेक्स के प्रति रुझान, सेक्स की इच्छा और परफॉर्मेंस में कमी से जुड़ी समस्याओं से लोग परेशान हैं। वे अपने मोटापे को कंट्रोल करने के लिए डॉक्टरों के पास मदद मांग रहे हैं। सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि मोटापा से ग्रस्त महिलाओं पर भी इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है। मोटी महिलाओं को गर्भ ठहरने में ज्यादा वक्त लगने की शिकायतें सामने आ रही हैं। जब वे गर्भवती हो जाती हैं तो उनमें गर्भपात, डाइबिटीज और प्री-मच्योर बर्थ जैसे खतरों की संभावना बनी रहती है।

 

  • मोटे पुरुष फ्री टेस्टोस्टेरॉन और कम क्षमता की तरफ बढ़ते जाते हैं। साथ ही इसका संबंध स्पर्म में कमी आने और शुक्राणुओं की गतिशीलता को कम करने से भी होता है। नतीजा बांझपन के रूप में भी सामने आ सकता है। वहीं महिलाओं की सहवास की इच्छा और कामुकता भी प्रभावित होती है। मोटापे का प्रजनन क्षमता पर भी गंभीर असर पड़ता है। यह हार्मोन्स में असंतुलन पैदा करता है, जिसके चलते माहवारी चक्र और ओवुलेशन से जुड़ी दिक्कतें पैदा होने लगती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here