देहरादून : उत्तराखंड में आज से मौसम में बदलाव होने की संभावना है। प्रदेश में अब तक बारिश और बर्फबारी का अभाव रहा था, जिसके कारण सूखी ठंड ने लोगों को परेशान कर रखा था। लेकिन, आज से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर जिलों के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है। बारिश और ओलावृष्टि के चलते तापमान में गिरावट आ सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरे से राहत मिल सकती है।
वहीं, शुक्रवार को देहरादून में सुबह के समय कोहरा छाया रहा, जिससे दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम होकर 16.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, रात का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री बढ़कर 9.1 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, 11 जनवरी को दून का अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां ओलावृष्टि और तेज बारिश की संभावना जताई गई है।