हरिद्वार – हरिद्वार में लोन रिकवरी एजेंटों की गुंडई देखने को मिली है, बाइक से जा रहे एक युवकों की पीछे से आए कुछ युवकों ने पिटाई कर दी। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के पास की बताई जा रही है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आए युवक दूसरे बाइक सवार युवक की लात घूंसो से पिटाई कर रहे हैं। मामला बाइक की किश्त ना चुकाने का बताया जा रहा है। पुलिस के पास अभी कोई शिकायत नहीं पहुंची है।
#Haridwar #Loan #recovery #agents #Assault #Youngsters #ViralVideo #Jwalapur #Highway #GurukulKangriUniversity #Beating #LoanInstallments #PoliceComplaint #violence