वीडियो: केदारनाथ धाम के कपाट बंद, भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में हुई निंदनीय हरकत, वीडियो वायरल…

रुद्रप्रयाग/केदारनाथ – केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो गए हैं और पौराणिक परंपरा के अनुसार, इस समय भगवान भोले शंकर की पूजा देवगण करते हैं। कपाट बंद होने के 6 महीने तक धाम में केवल देवगण रहते हैं, जबकि शेष समय में मानव पूजा का अवसर मिलता है। लेकिन इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो मंदिर की सुरक्षा और पौराणिक मान्यताओं को लेकर सवाल खड़ा कर रहा है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक मजदूर व्यक्ति भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। वह मंदिर के प्रांगण में जूते पहनकर प्रवेश करता है और मूर्तियों के साथ असम्मानजनक व्यवहार करता है। यहां तक कि उसके जूते मूर्तियों के ऊपर भी स्पर्श हो रहे हैं। इस वीडियो को लेकर तीर्थ पुरोहित अंकुर शुक्ला ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

अंकुर शुक्ला ने कहा, “हमारी सनातनी परंपरा के अनुसार, जब कपाट बंद होते हैं, तो केदारनाथ धाम में कोई भी व्यक्ति नहीं रहता है। लेकिन आपदा के बाद नवनिर्माण के नाम पर इस तरह की हरकतें हमारी हिंदू भावनाओं से खिलवाड़ कर रही हैं। भैरवनाथ के प्रांगण में घुसकर कोई इस तरह की हरकत कर रहा है, तो यह सवाल उठता है कि वह व्यक्ति कौन है, क्या वह सनातनी है, और क्या वह इन पौराणिक मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचा सकता था।”

इस वीडियो ने केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए हैं। लोग अब यह जानना चाहते हैं कि आखिर इस प्रकार की निंदनीय हरकतों को रोकने के लिए कौन जिम्मेदार होगा।

#Kedarnath #KedarnathTemple #BhukuntBhairavnath #TempleSecurity #HinduTradition #SanatanCulture #ViralVideo #TempleRespect #KedarnathKapatBand #ReligiousSentiments #DevotionalFaith #SecurityConcerns

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here