छठ-दिवाली की छुट्टियों में टिकट की टेंशन खत्म, रेलवे का बड़ा प्लान आया सामने!

छठ-दिवाली की छुट्टियों में टिकट की टेंशन खत्म,बड़े त्योहारों के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में सफर करने वालों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करेंगी।

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में बिहार और उत्तर भारत के लाखों यात्रियों को बड़ी राहत देने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 12,000 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है। ये ट्रेनें दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में सफर करने वालों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करेंगी।

क्यों लिया गया ये फैसला?

यह घोषणा बिहार एनडीए नेताओं के साथ हुई समीक्षा बैठक के बाद की गई। बैठक में नेताओं ने रेल मंत्री से भीड़भाड़, टिकट की किल्लत और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी। इसके जवाब में वैष्णव ने न सिर्फ स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया…बल्कि नई परियोजनाओं और यात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार का भी भरोसा दिलाया।

चार नई अमृत भारत ट्रेनें

इस बार दिल्ली-गया, सहरसा-अमृतसर, छपरा-दिल्ली और मुजफ्फरपुर-हैदराबाद रूट पर चार “अमृत भारत ट्रेनें” चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें खास तौर पर जनरल क्लास यात्रियों को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही हैं।

टिकट कन्फर्म और किराए में छूट

रेल मंत्री ने एक नई प्रयोगात्मक योजना की भी जानकारी दी:

13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक यात्रा करने वालों को कन्फर्म टिकट की सुविधा।

17 नवंबर से 1 दिसंबर तक वापसी यात्रा करने पर 20% किराया छूट।

कब से कब तक चलेंगी ये ट्रेनें?

रेलवे ने जानकारी दी कि स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से 15 नवंबर 2025 तक होगा। अभी तक 10 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों की अधिसूचना जारी हो चुकी है। इनमें से 150 ट्रेनें पूरी तरह अनारक्षित होंगी…जो आवश्यकता के अनुसार अंतिम समय में चलाई जाएंगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले साल हमने 7500 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था। इस बार हम क्षमता बढ़ाकर 12 हजार ट्रेनों तक ले जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर यात्री को सुविधा मिले और कोई बिना टिकट या बिना सीट के सफर न करे।

त्योहारों पर होगा सुगम सफर

रेलवे का यह फैसला न सिर्फ भीड़ को नियंत्रित करेगा…बल्कि यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव देगा। खासकर बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और बंगाल के यात्रियों को दिवाली और छठ पर घर जाने में बड़ी राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here