ट्रेन की सफाई के दौरान AC कोच के बाथरूम में कूड़ेदान से मिला मासूम का शव, यात्रियों में मचा हड़कंप
मुंबई: लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) पर शुक्रवार (22 अगस्त) तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। कुशीनगर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22537) के एसी कोच बीटू के बाथरूम में कूड़ेदान के अंदर एक तीन साल के बच्चे का शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन में मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, 23 अगस्त 2025 को रात 1:05 बजे कुशीनगर एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 4 पर पहुंची थी। यह ट्रेन यहीं से रिटर्न होकर काशी एक्सप्रेस (15017) बनकर आगे रवाना होती है। ट्रेन की सफाई के दौरान सफाई प्रभारी की नजर बाथरूम में पड़ी और वहां कूड़ेदान के भीतर मासूम का शव दिखाई दिया।
मृतक बच्चे को लेकर पहले ही एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। गुरुवार (21 अगस्त) को बच्चे की मां की शिकायत पर उसके चचेरे भाई विकाश शाह, उम्र 25 वर्ष, के खिलाफ सूरत ग्रामीण के अमरोली पुलिस स्टेशन में किडनैपिंग का केस दर्ज किया गया था। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही रात 1:50 बजे स्टेशन प्रबंधक को सूचित किया गया। इसके बाद रेलवे प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी एजेंसियां मिलकर घटना की जांच में जुट गई हैं और मामले के हर पहलू को खंगाला जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पूरी विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही पेश की जाएगी।
इस घटना ने यात्रियों में भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और बच्चों के सुरक्षित परिवहन को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।