Special Trains: दिल्ली से यूपी-बिहार तक रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन, अब सफर होगा आसान और कंफर्म!

Special Trains: रेलवे का कहना है कि स्पेशल ट्रेनों के अलावा रेगुलर गाड़ियों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की भी प्लानिंग की जा रही है। इससे उन यात्रियों को राहत मिलेगी जो पहले बुकिंग नहीं करवा पाए है या जिनका टिकट वेटिंग में है।

नई दिल्ली: रक्षाबंधन और 15 अगस्त की छुट्टियों में घर लौटने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तर रेलवे ने पूर्वांचल, बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों की ओर रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है।

त्योहार के चलते अधिकतर रेगुलर ट्रेनों की सीटें फुल हो चुकी हैं। ऐसे में रेलवे अब स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ नियमित गाड़ियों में अतिरिक्त कोच भी जोड़ने की योजना बना रहा है, जिससे वेटिंग टिकट वालों को भी कंफर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ेगी।

उत्तर रेलवे के अनुसार, यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जल्द ही इन विशेष ट्रेनों का टाइमटेबल जारी किया जाएगा।

महिलाओं की सुरक्षा रहेगी प्राथमिकता
रक्षाबंधन के मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं अकेले यात्रा करती हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने स्टेशन और ट्रेनों में महिला आरपीएफ जवानों की तैनाती के साथ ‘ऑपरेशन मेरी सहेली’ को और अधिक सक्रिय कर दिया है। महिला सुरक्षाकर्मी यात्रियों से संवाद कर उन्हें सुरक्षित यात्रा का भरोसा दिलाएंगी।

स्टेशनों पर सुरक्षा और निगरानी बढ़ेगी
त्योहारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त आरपीएफ जवानों व रेलवे स्टाफ की तैनाती की जा रही है। सभी प्लेटफॉर्म और बोर्डिंग एरिया पर निगरानी रखी जाएगी ताकि अव्यवस्था और किसी अनहोनी की आशंका न रहे।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here