उत्तरकाशी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के हर्षिल में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने संबोधन में कई योजनाओं का जिक्र किया, जिनमें खास तौर पर पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, और शीतकाल में ‘घाम तापो’ (सर्दियों में धूप सेंकना) पर्यटन एक स्पेशल इवेंट बन सकता है।
हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की बात की और कहा कि “मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी सीजन हो, वह ऑफ सीजन न हो।” उन्होंने कहा कि सीजन अब ऑफ नहीं, बल्कि ऑन होना चाहिए। पीएम मोदी ने बताया कि उत्तराखंड में सीजन के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन शीतकाल में होटल और होमस्टे खाली रहते हैं, जो राज्य की आर्थिकी में सुस्ती लाते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शीतकालीन सीजन में यहां का मौसम रोमांचक रहेगा और विशेष अनुष्ठान भी होते हैं, जो प्राचीन और अद्भुत हैं। उन्होंने उत्तराखंड सरकार की साल भर पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना का समर्थन किया, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जब देश के कई हिस्सों में कोहरा होता है और सूर्य देव के दर्शन नहीं होते, तो पहाड़ों पर लोग धूप का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने इसे “घाम तापो पर्यटन” के रूप में पेश किया और कहा कि यह एक विशेष इवेंट बन सकता है।
पीएम मोदी ने उद्योगपतियों और लोगों से शीतकाल में उत्तराखंड आने की अपील की, खासकर कॉर्पोरेट जगत के साथियों से। उन्होंने कहा कि विंटर टूरिज्म का हिस्सा बनें, मीटिंग्स, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन के लिए उत्तराखंड से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती। प्रधानमंत्री ने अपील की कि बड़े उद्यमी सेमिनार और अन्य कार्यक्रमों के लिए उत्तराखंड आएं, ताकि राज्य की आर्थिकी को मजबूती मिले और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा हों।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का है। उन्होंने कहा, “केदारनाथ दौरे के दौरान मेरे मुंह से निकल पड़ा था कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा। मैं देख रहा हूं कि बाबा केदार के आशीर्वाद से यह बात अब सच साबित हो रही है। यह दशक उत्तराखंड का बन रहा है और राज्य की प्रगति के रास्ते खुल रहे हैं।”