दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर सीएम धामी ने कहा, ‘जनता ने बदलाव करके दिखाया, अब होगा विकास’….

देहरादून : दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिल्ली में बदलाव की लहर चल पड़ी है और अब समय आ गया है जब यहां चहुँमुखी विकास होगा और जनता को उनका हक मिलेगा।  जहां उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के खिलाफ अपने गुस्से का इज़हार किया है।

सीएम धामी ने कहा, “मैंने खुद देखा है कि पिछले कुछ सालों में अरविंद केजरीवाल और आप-दा सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्से की लहर कितनी प्रबल हो गई थी। बदलाव की आवाज़ हर ओर सुनाई दे रही थी और जनता ने परिवर्तन करके दिखाया। अब समय आ गया है जब दिल्ली में चहुँमुखी विकास होगा और जनता को उनका हक मिलेगा।”

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मोदी की गारंटी’ पर जनता का भरोसा कायम है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के हर नागरिक के लिए विकास, सुरक्षा और समृद्धि सुनिश्चित की है, और दिल्ली की जनता भी इस गारंटी के प्रति पूरी तरह विश्वास रखती है।”

सीएम धामी ने दिल्ली के आगामी विकास के लिए उत्तराखण्ड सरकार की प्रतिबद्धता को भी स्पष्ट किया और यह कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व में देशभर में हो रहे विकास की बयार अब दिल्ली में भी बहेगी। उनका यह बयान दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए एक मजबूत संदेश के रूप में सामने आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here