New Rules Update: 1 अगस्त से लागू होंगे ये नए नियम, UPI, SBI कार्ड और FASTag पर होगा सीधा असर!

New Rules Update: भारतीय स्टेट बैंक की सब्सिडरी कंपनी- एसबीआई कार्ड अपने ग्राहकों के लिए अगस्त में नया नियम लागू करने जा रही है।

नई दिल्ली – अगस्त की शुरुआत के साथ आम लोगों की रोजमर्रा की ज़िंदगी से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। ये नियम UPI लेनदेन, SBI क्रेडिट कार्ड और FASTag पास से संबंधित हैं, जिनका सीधा असर करोड़ों उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। आइए जानते हैं नए नियम क्या हैं:

1. UPI पर बैलेंस चेक लिमिट

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 1 अगस्त से सभी UPI ऐप्स (Google Pay, PhonePe, Paytm आदि) पर बैलेंस चेक की सीमा तय की है।

  • अब यूजर्स प्रति ऐप, प्रति दिन अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकेंगे।

  • पहले इस पर कोई सीमा नहीं थी।

  • यह कदम ट्रैफिक लोड कम करने और सिस्टम की कार्यक्षमता बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

2. SBI क्रेडिट कार्ड: फ्री इंश्योरेंस सुविधा होगी बंद

SBI Card, जो भारतीय स्टेट बैंक की सब्सिडरी है, 11 अगस्त से अपने कुछ प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाला फ्री एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस कवर बंद करने जा रही है।

  • SBI Card Elite, Miles, Miles Prime पर 1 करोड़ रुपये का इंश्योरेंस और

  • SBI Card Prime, Pulse पर 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस बंद किया जाएगा।

  • यह बदलाव 11 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा।

3. FASTag एनुअल पास की होगी शुरुआत

15 अगस्त से परिवहन मंत्रालय एक नया FASTag एनुअल पास लॉन्च कर रहा है।

  • इसकी कीमत ₹3000 होगी।

  • यह पास 1 साल के लिए वैध रहेगा और इसके माध्यम से साल भर में 200 बार टोल क्रॉसिंग की अनुमति होगी।

  • इस योजना का उद्देश्य टोल भुगतान को सरल बनाना और नियमित यात्रियों को राहत देना है।

 

 

 

 

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here