महंगाई का कहर: गिद्धौर में सब्जियों की कीमतें बेतहाशा बढ़ गई हैं। टमाटर और मुर्गा दोनों 60 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं। भारी बारिश से सब्जियों की फसल बर्बाद होने के कारण गरीबों की थाली से हरी सब्जियां गायब हो गई हैं और लोग अब दाल-आलू पर निर्भर हैं।
गिद्धौर (चतरा)।महंगाई का कहर गिद्धौर में टमाटर और बायलर मुर्गा अब एक ही दर पर बिक रहे हैं – 60 रुपये प्रति किलो। लगातार बारिश के कारण क्षेत्र में सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे हरी सब्जियों के दाम बेकाबू हो गए हैं। इसका सबसे बड़ा असर निम्न और मध्यमवर्गीय परिवारों पर पड़ा है, जिनकी थाली से सब्जियां लगभग गायब हो चुकी हैं। अब ये परिवार केवल दाल और आलू के भरोसे भोजन कर रहे हैं।
सब्जियों के बढ़ते दाम:
-
टमाटर – ₹60-₹70/किलो
-
आलू – ₹20-₹25/किलो
-
हरी मिर्च – ₹100-₹120/किलो
-
बैंगन – ₹40-₹50/किलो
-
फूलगोभी – ₹80/किलो
-
करेला/पटल/नेनुआ/झींगी – ₹40-₹50/किलो
-
कद्दू – ₹45/किलो
-
पालक साग – ₹80/किलो
-
पोआ साग/भिंडी/बोदी/खेकसा – ₹40-₹60/किलो
-
लहसुन – ₹100/किलो
-
प्याज – ₹30/किलो
किराना सामग्री के भाव:
-
सरसों तेल – ₹190-₹200/लीटर
-
रिफाइंड तेल – ₹115-₹120/लीटर
-
अरहर दाल – ₹130/किलो
-
मूंग दाल – ₹115/किलो
-
मसूर दाल – ₹80/किलो
भारी बारिश और सप्लाई बाधित होने के चलते मजदूर वर्ग और गरीब परिवारों की रसोई पर सीधा असर पड़ा है, और अब उनकी थाली से पोषण भी गायब होता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कीमतों में जल्द राहत नहीं मिली, तो गुज़ारा करना मुश्किल हो जाएगा।