IMA परेड : अंतिम पग भरते ही भारतीय सेना में शामिल हुए 409 युवा अफसर !

शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से पासआउट होकर 409 जांबाज अफसर देश की सेनाओं का हिस्सा बन गए है। इस साल मित्रराष्ट्रों के 78 विदेशी कैडेट्स भी पासआउट हुए। बांग्लादेश के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल अबू बिलाल मोहम्मद शाह फिउल हक परेड की सलामी ली।
आज सुबह आईएमए की ऐतिहासिक चेटवुड बिल्डिंग के सामने मैदान में ड्रिल स्क्वॉयर पर आईएमए के 487 जेंटलमैन कैडेट्स अंतिम पग पार कर सेना में अफसर बन गए। जिसमे 78 विदेशी जेंटलमैन कैडेट्स (जीसी) भी परेड में शामिल रहे।

आईएमए गीत की धुन पर जेंटलमैन कैडेटों ने कदमताल करते हुए अंतिम पग भरते ही भारतीय सेना में 409 युवा अफसर शामिल हुए. आइएमए से प्रशिक्षण लेकर मित्र देशों के 78 कैडेट अपनी-अपनी सेना का हिस्सा बने.

जांबाज अफसरों के अभिभावक भी इन खास पलों का गवाह बने। बांग्लादेश के सेना प्रमुख परेड की सलामी ली, इस साल बांग्लादेश के युवा भी आईएमए से पासआउट होकर अपने देश की सेना में शामिल हुए।

अफगानिस्तान के पासआउट होने वाले कैडेट्स की संख्या सबसे ज्यादा है। जीसी के अंतिम पग भरते ही आईएमए के इतिहास में देश को 60,347 अफसर देने का रिकॉर्ड जुड़ गया है। इसमें 2106 विदेशी जीसी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here