IAF Agniveer Vayu: भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु भर्ती के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 4 अगस्त 2025 कर दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब उम्मीदवार 4 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 31 जुलाई थी, जिसे चार दिन बढ़ा दिया गया है।
यह भर्ती 12वीं पास, डिप्लोमा धारकों और वोकेशनल कोर्स किए अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
पात्रता मानदंड:
विज्ञान वर्ग – 12वीं (गणित, भौतिकी, अंग्रेजी) में 50% अंक या संबंधित ट्रेड में 3 वर्षीय डिप्लोमा।
गैर-विज्ञान वर्ग – किसी भी स्ट्रीम से 12वीं या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स में 50% अंक (अंग्रेजी सहित)।
आयु सीमा – 17.5 से 21 वर्ष (जन्म तिथि: 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के बीच)।
चयन प्रक्रिया के चार चरण:
-
लिखित परीक्षा
-
शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
-
दस्तावेज़ सत्यापन
-
मेडिकल परीक्षा
शारीरिक मानक:
-
पुरुष: 1.6 किमी दौड़ – 7 मिनट
-
महिला: 1.6 किमी दौड़ – 8 मिनट
-
साथ ही पुश-अप्स, सिट-अप्स, स्क्वैट्स आवश्यक
आवेदन शुल्क:
₹550 (सभी वर्गों के लिए) – ऑनलाइन भुगतान आवश्यक।
सेवा के दौरान लाभ:
-
₹48 लाख का मेडिकल इंश्योरेंस
-
वायुसेना अस्पतालों व CSD कैंटीन की सुविधा
-
सालाना 30 दिन की छुट्टी और बीमारियों पर अतिरिक्त अवकाश
-
ग्रैच्युटी नहीं दी जाएगी