HMPV Virus Alert: देशभर में HMPV के बढ़ते मामले, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा…

मई दिल्ली – चीन में ह्यूमन मेटापेन्यूमोवायरस (HMPV) के बढ़ते मामलों के बाद अब भारत में भी इसका खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। हाल ही में मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में एक छह महीने की बच्ची में HMPV का मामला सामने आया है। इसके अलावा बेंगलुरु, नागपुर, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, अहमदाबाद और मुंबई के कुछ हिस्सों में HMPV संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

क्या है HMPV?
HMPV एक वायरस है जो मानव के श्वसन तंत्र और फेफड़ों में संक्रमण पैदा करता है। यह सामान्य सर्दी-खांसी, बुखार और फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है। इस वायरस का प्रमुख प्रभाव बच्चों और बुजुर्गों पर अधिक होता है। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि HMPV कोविड-19 जैसी महामारी का कारण नहीं बन सकता।

मुंबई में मिला HMPV का नया मामला
मुंबई में एक छह महीने की बच्ची को गंभीर खांसी और सीने में जकड़न के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसकी ऑक्सीजन स्तर 84 प्रतिशत गिर गया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया। चिकित्सकों ने नये रैपिड पीसीआर टेस्ट से पुष्टि की कि बच्ची HMPV से संक्रमित थी। बच्ची को ब्रोंकोडायलेटर्स जैसी दवाओं से उपचार दिया गया और पांच दिनों में उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

चीन के बढ़ते मामलों के बीच भारत में सतर्कता
चीन में HMPV संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर भारत में भी चिंता बढ़ गई है। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने स्पष्ट किया है कि यह वायरस नया नहीं है। इसकी पहचान 2001 में की गई थी और यह दशकों से दुनिया भर में फैल रहा है। उन्होंने कहा कि चीन में इसके मामलों में वृद्धि हो रही है, जिस पर भारत सरकार लगातार नजर रखे हुए है।

भारत में HMPV के लक्षण और सावधानियां
HMPV के लक्षण सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार, और श्वसन संक्रमण जैसे होते हैं। बच्चों और बुजुर्गों में इस वायरस के संक्रमण की संभावना अधिक होती है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस वायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार इस मामले पर पूरी निगरानी रखेगी और जल्द ही एक व्यापक परामर्श जारी करेगी।

#HMPV #HumanMetapneumovirus #MumbaiVirus #Influenza #Flu #HealthAlert #IndiaHealth #COVID19 #PublicHealth #Pune #Bengaluru #Mumbai #VirusOutbreak

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here