हरिद्वार पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान तेज, स्मैक और नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

हरिद्वार/लक्सर – हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने नशे पर काबू पाने के लिए अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है। इसके तहत पुलिस ने विभिन्न स्थानों से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से स्मैक और नशीले इंजेक्शनों की बरामदगी की। यह कार्रवाई पुलिस की चेकिंग के दौरान की गई।

गिरफ्तार हुए बरेली और चकराता के आरोपी

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक फरदीन है, जो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का निवासी है। फरदीन लक्सर क्षेत्र में नशीली दवाइयों और स्मैक की सप्लाई करता था, जिसे वह बरेली से लाकर लक्सर तक पहुंचाता था। दूसरा आरोपी जहूर है, जो चकराता का निवासी है। पुलिस ने दोनों के पास से नशे का सामान बरामद किया और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।

स्मैक और नशीले इंजेक्शनों की बरामदगी

पुलिस द्वारा की गई चेकिंग के दौरान फरदीन को खंडार के पास 4 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। दूसरी ओर, जहूर को हबीबपुर कुड़ी तिराहे से 105 नशीले इंजेक्शनों के साथ पकड़ा गया। पुलिस टीम में सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार, कांस्टेबल चेतन, प्रकाश खनेड़ा और वीरेंद्र तोमर शामिल थे, जिन्होंने अकबरपुर ऊद वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान फरदीन को गिरफ्तार किया। वहीं, रायसी चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी और कांस्टेबल अनिल वर्मा ने जहूर को पकड़ा।

दोनों आरोपियों को भेजा जेल

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बाद में उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने का आदेश जारी किया गया है। पुलिस प्रशासन की यह कार्रवाई नशे के तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

#LaksarPolice #DrugBust #NDPSAct #NarcoCrime #Haridwar #DrugSmuggling #DrugSeizure #PoliceAction #LaksarNews #DrugFreeIndia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here