देहरादून: उत्तराखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, Doon Hospital में व्यवस्थाओं की बदहाली की एक बार फिर पोल खुल गई है। जहाँ पर आज सुबह बिजली चले जाने से 20 मिनट तक कई लोग लिफ्ट में फंसे रहे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस दौरान लिफ्ट हैंग भी हो गई थी जिसके बाद लिफ्ट को मैन्युअल तरीके से खोलने के बाद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।
Doon Hospital से एक बार फिर सुविधाओं की बदहाली की तस्वीर
दरअसल, दून हॉस्पिटल की ओपीडी बिल्डिंग में आज सुबह करीब साढ़े 10 से 11 बजे के बीच बिजली चले जाने से 12 लोग लिफ्ट में फंसे रहे। अचानक लिफ्ट के बंद पढ़ जाने से अंदर फंसे लोगों में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद लोगों ने सभी बटन एक साथ दबाने शुरू कर दिए जिससे लिफ्ट हैंग भी हो गई।
ओपीडी बिल्डिंग में लिफ्ट बंद पड़ जाने से लोगों में अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक, ओपीडी भवन में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जेनेरेटर लगा हुआ है। जिसे बिजली चले जाने के कुछ ही सेकंड्स में चालू हो जाना चाहिए था। मगर तकनीकी खराबियों के कारण जेनेरेटर ट्रिप हो कर बंद पड़ गया। जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हॉस्पिटल प्रशासन और मरीज 5 मिनट तक बिजली आने का इन्तजार करते रहे। लेकिन जब इतनी देर में भी बिजली नहीं आई तो टेक्निकल टीम से संपर्क किया गया।
20 मिनट तक चलती रही जद्दोजहद
टेक्निकल टीम के कर्मचारी इस दौरान पुरानी बिल्डिंग में मोर्चरी में वायरिंग का कुछ काम कर रहे थे। जिससे उन्हें ओपीडी तक पहुँचने में ही 10-12 मिनट लग गए। इसके बाद उन्होंने जेनरेटर को हाथ से स्टार्ट कर लिफ्ट को मैन्युअल तरीके से खोलकर अंदर फंसे लोगों और मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला।
इससे पहले भी कई बार घटित हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं
इस मामले में अब हॉस्पिटल प्रशासन ने लिफ्ट ऑपरेटर को तलब किया है और सख्त जांच के निर्देश दिए हैं। किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये पहला मामला नहीं है जब हॉस्पिटल में इस तरह की घटनाएं घटित हुई हों। इससे पहले भी 2020 में भी दो बार ऐसा हो चुका है साथ ही कई बार लिफ्ट कुछ मिनटों तक बंद पड़ चुकी है।
अधिकारियों से घटना की जानकारी ले ली गई है। लिफ्ट में लोग क्यों फंसे इसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में लिफ्ट ऑपरेटर को तलब किया है। किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. गीता जैन, प्राचार्य, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज


