दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे दिवाली पर होगा शुरू, यूपी-उत्तराखंड और दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा

दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे: अब सिर्फ 15 मिनट में दिल्ली से यूपी बॉर्डर, 18 किमी. हवा में बिना रुके सफर, एक्सप्रेसवे से 3 राज्यों को राहतदिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे: इस दिवाली दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लाखों लोगों को एक खास तोहफा मिलने जा रहा है। बहुप्रतीक्षित दिल्ली–देहरादून एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे नवंबर में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसका निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा किया गया है और यह लगभग पूरी तरह तैयार है। कुछ तकनीकी खामियों के चलते थोड़ी देरी हुई थी, जिन्हें अब दुरुस्त कर लिया गया है।

यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर खेकड़ा, शामली, सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाएगा। कुल लंबाई 212 किमी है, जिसमें से शुरुआती 18 किमी का सफर हवा में यानी एलेवेटेड रोड पर होगा—बिना किसी सिग्नल या रुकावट के।

जाम से निजात, सफर होगा नॉन-स्टॉप

पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली, नोएडा और पश्चिमी यूपी के हजारों वाहन चालकों को इस एक्सप्रेसवे से राहत मिलेगी। एक्सप्रेसवे के शुरू होते ही दिल्ली से यूपी बॉर्डर तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। अब निज़ामुद्दीन से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे होते हुए अक्षरधाम और वहां से यूपी बॉर्डर तक सिर्फ 15 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।

स्थानीय लोगों को भी मिलेगा फायदा

6 लेन के एक्सप्रेसवे के साथ-साथ 6 लेन की सर्विस रोड भी तैयार की गई है, जिससे आस-पास के इलाकों के लोगों को भी जाम से मुक्ति मिलेगी और आवाजाही सुगम हो जाएगी।

दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड को जोड़ने वाला यह आधुनिक एक्सप्रेसवे राजधानी के पूर्वी इलाकों में ट्रैफिक का दबाव भी कम करेगा और प्रदूषण में भी कमी आने की उम्मीद है।

एक्सप्रेसवे का मुख्य रूट:

अक्षरधाम → खेकड़ा → शामली → सहारनपुर → देहरादून

  • 212 किमी की लंबाई

  • 18 किमी एलेवेटेड सेगमेंट

  • नॉन-स्टॉप सफर

  • 6 लेन एक्सप्रेसवे + 6 लेन सर्विस रोड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here