
Dehradun Weather : उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। जहां एक ओर पहाड़ों पर बारिश और उंचाई वालों इलाकों में बर्फबारी हो रही है। तो वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है। राजधानी देहरादून में आज सुबह की शुरूआत बादलों के साथ हुई। ऐसे में आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देहरादून में मौसम का हाल।
राजधानी देहरादून में कैसा रहेगा आज मौसम ? (Dehradun Weather )
राजधानी देहरादून में आज सुबह की शुरूआत बादलों के साथ हुई। जिसके बाद से ही बादलों के बीच सूरज की लुका छिपी का खेल जारी है। ऐसे में देहरादून के आज के मौसम के हाल (Dehradun Weather ) की बात करें तो आज देहरादून में मौसम शुष्क बना रहेगा। तेज धूप के बजाय बादल छाए रहेंगे। जिस से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
उत्तराखंड का आज और कल का weather update
बात करें पूरे प्रदेश के मौसम की तो पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा। आज पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम शुष्क बना रहेगा। तो वहीं कल पहाड़ों पर बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा बर्फबारी होने की संभावना है।



