इंग्लिश ऑनर्स ग्रेजुएट और बम एक्सपर्ट दानिश, ISIS मॉड्यूल में ‘गजवा लीडर’ के रूप में शामिल l

भारत में पकड़े गए आतंकी ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़: पूरे देश में फैलाया गया पैन-इंडिया नेटवर्क, ‘गजवा लीडर’ दानिश के तहत काम कर रहे थे सदस्य lनई दिल्ली: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत दिल्ली, मध्य प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना और मुंबई में छापेमारी कर पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इस मॉड्यूल का नेटवर्क पैन इंडिया स्तर पर फैला हुआ था और इसे एक कॉर्पोरेट मॉडल की तरह चलाया जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक, इस मॉड्यूल का लीडर दानिश था, जिसे ‘गजवा लीडर’ के कोड नाम से जाना जाता है। दानिश इंग्लिश ऑनर्स में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और केमिकल बम बनाने में एक्सपर्ट माने जाते हैं। मॉड्यूल के अन्य सदस्य भी पढ़े-लिखे हैं, जिनमें कामरान कुरैशी शामिल हैं। आरोपी सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म के जरिए पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स से जुड़े हुए थे। मॉड्यूल में टास्किंग के हिसाब से बम बनाना, कारतूस जुटाना, टारगेट किलिंग जैसी गतिविधियां चलती थीं।

मुंबई के दो संदिग्ध निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से पकड़े गए, जबकि दिल्ली से ज्वाइंट ऑपरेशन की शुरुआत हुई। पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है, जिसमें हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर, कॉपर शीट, बॉल बेयरिंग, तार और इलेक्ट्रॉनिक सर्किट शामिल हैं। दानिश के पास से एक देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी मिले।

इस मॉड्यूल का मकसद ‘खिलाफत मॉडल’ के तहत पहले कब्जा करना और फिर जिहाद करना था। आरोपी युवाओं को भर्ती कर आतंकी घटनाओं और टारगेट किलिंग के लिए तैयार कर रहे थे। फंडिंग हवाला चैनलों के जरिए की जा रही थी। कुल 11 लोग डिटेन किए गए हैं, जिनमें से 5 को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here