बड़ी खबर : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेषकार्याधिकारी {ओएसडी} दीपक डिमरी का निधन हो गया है। दीपक डिमरी कैंसर से पीड़ित थे। प्रबल इच्छाशक्ति और राज्य के प्रति समर्पण के चलते दीपक डिमरी ने निधन से 20 दिन पहले तक मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्य किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीपक डिमरी के असामयिक निधन पर दुख जताते हुए कहा कि दीपक डिमरी जी- मेरी टीम के मेरे वरिष्ठ साथी, जो RSS के पूर्व प्रचारक भी रह चुके हैं, हमारे बीच नहीं रहे। उनके असामयिक निधन से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं और इस दुःख की घड़ी में मैं स्वर्गीय डिमरी जी के परिवार के साथ खड़ा हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। अंतिम दर्शन लिए दीपक डिमरी का पार्थिक शरीर उनके देहरादून स्थित मिलन विहार स्थित आवास पर रखा गया है,डिमरी ने अपना पूरा शरीर जोली ग्रांट हिमालयन अस्पताल को दान किया है और अपनी ऑंखे महंत इंद्रेश हॉस्पिटल को डोनेट की है।