भाजपा ने जिला अध्यक्षों की नई सूची जारी, कुछ पुराने तो कुछ नए नेताओं को मिली जिम्मेदारी…

देहरादून – भाजपा ने अपनी प्रदेश के विभिन्न जिलों के अध्यक्षों की सूची जारी की है। इस सूची के तहत कई नई नियुक्तियों के साथ-साथ कुछ पुराने अध्यक्षों की पुनर्नियुक्ति भी की गई है।

  • देहरादून महानगर अध्यक्ष पद पर सिद्धार्थ अग्रवाल की पुनर्नियुक्ति की गई है।
  • पछवादून जिला अध्यक्ष के रूप में मीता सिंह को नियुक्त किया गया है।
  • नैनीताल में प्रताप सिंह बिष्ट को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
  • चंपावत जिले के जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत बनाए गए हैं।
  • परवाह दून के जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल बनाए गए।
  • कोटद्वार में राज गौरव नौटियाल को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • उत्तरकाशी में नागेंद्र चौहान को जिला अध्यक्ष बनाया गया, जो पहले जिला महामंत्री थे।
  • पिथौरागढ़ में गिरीश जोशी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • अल्मोड़ा में महेश नयाल को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
  • बागेश्वर में बसंती देवी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • टिहरी जिले के अध्यक्ष उदय रावत बने हैं।
  • पौड़ी में कमल किशोर रावत को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • रुद्रप्रयाग में भारत भूषण भट्ट को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
  • चमोली में गजपाल बर्थवाल को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • रुद्रपुर में कमल जिंदल को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
  • रुड़की में डॉक्टर मधु को संगठन ने जिलाध्यक्ष के रूप में चुना।
  • काशीपुर में मनोज पाल को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

हरिद्वार और रानीखेत जिलों के अध्यक्षों की घोषणा अभी बाकी है।

#Dehradun #BJP #DistrictPresidents #SiddharthAggarwal #MeetaSingh #PratapSinghBisht #GovindSamant #RajendraTadiyal #RajGauravNautiyal #NagarendraChauhan #GirishJoshi #MaheshNayal #BasantiDevi #UdayRawat #KamalkishoreRawat #BharatBhushanBhatt #GajpalBirthwal #KamalaJindal #DrMadhu #ManojPal #PoliticsInUttrakhand #BJPLeadership

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here