Bank Holiday List: अगस्त में बैंक रहेंगे इतने दिन बंद! छुट्टियों से पहले जानिए डेट्स

Bank Holiday List: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अगस्त महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी की है, जिसमें विभिन्न जोनों के अनुसार अवकाश निर्धारित किए गए हैं। पटना जोन में अगस्त माह के दौरान कुल 9 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।पटनाः अगस्त का महीना शुरू होते ही त्योहारों की रौनक के साथ छुट्टियों की भी भरमार देखने को मिलेगी। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, बिहार के पटना जोन में अगस्त 2025 में कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान बैंक कर्मियों को लॉन्ग वीकेंड का लाभ मिलेगा, जबकि आम जनता को बैंकिंग सेवाओं में कुछ असुविधा हो सकती है।

पूरे अगस्त महीने में केवल 22 दिन ही बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसमें 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और जन्माष्टमी की छुट्टियों के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार व हर रविवार की छुट्टियाँ शामिल हैं। ऐसे में वित्तीय कामकाज करने से पहले बैंक छुट्टियों की सूची जरूर देख लें, ताकि कोई जरूरी कार्य अटक न जाए।

बैंकिंग सेवाओं पर असर:
त्योहारों की छुट्टियों के कारण बैंकिंग से जुड़े कई जरूरी काम प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक संबंधित कार्यों की योजना समय से बना लें और डिजिटल बैंकिंग विकल्पों का अधिकतम उपयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here