राम रहीम की बेटी हनीप्रीत आई सबके सामने, किये कई बड़े खुलासे!

नई दिल्ली;   बीते 38 दिनों से हनीप्रीत इंसां भले ही किसी के सामने नहीं आ रही थी लेकिन आज वह खुद मीडिया के सामने आकर खुद को निर्दोष बता रही है। हनीप्रीत का कहना है कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि हमारे बाप-बेटी जैसे पवित्र रिश्ते को क्यों उछाला जा रहा है। मैं इसीलिए सामने आने से कतरा रही थी और मेरे मुख्य डर का कारण ही यही था कि मुझे क्या प्रेजेंट किया गया, एक बाप-बेटी के रिश्ते को ऐसे तार-तार कर दिया।

क्या एक बाप अपनी बेटी के सिर के ऊपर हाथ नहीं रख सकता, क्या एक बेटी अपने बाप से प्यार नहीं कर सकती। मुझे देशद्रोही कहा गया है, जो बिल्कुल गलत है। अपने पापा के साथ एक बेटी कोर्ट में जाती है, ऐसा बिना परमिशन के संभव नहीं है। इतना कह वह रोने लगी और बोली कि जो लड़की अपने बाप के साथ देशभक्ति की बात करती थी, वो जेल में चले गए। फिर उस लड़की पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया, मुझे कानून की प्रक्रिया का पता ही नहीं था। पापा के जाने के बाद मैं तो बेसहारा हो गई, मुझे लोगों ने जैसा गाइड किया मैंने वैसे ही किया। मैं हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट जाऊंगी, पीछे नहीं हटी, लेकिन मेंटल स्थिति संभलने में थोड़ा टाइम लगता है। मुझे और मेरे पापा (राम रहीम) को न्याय पर पूरा भरोसा था, मुझे पूरा यकीन है कि हमें न्याय जरूर मिलेगा।

असल में हनीप्रीत क्या कहा है।
मीडिया पर आरोप लगाते हुए हनीप्रीत ने कहा, जिस हनीप्रीत को मीडिया ने दिखाया है, वो हनीप्रीत ऐसी नहीं है। उसे ऐसे दिखाया गया है कि उससे मैं खुद डरने लगी हूं, मैं अपनी मेंटल स्थिति बयां नहीं कर सकती इस पर वह बिलखते हुए रोने लगी, मैं डिप्रेशन में चली गई थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here