पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। बोर्ड परिक्षाओं की डेट तय होने का इंतजार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 11 मार्च के बाद हो सकती हैं.
10 दिसंबर को जारी नोटिफिकेशन में चुनाव आयोग ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं. आयोग ने चुनाव के बाद परीक्षाएं कराने को कहा है. ऐसे में संभव है कि 13 मार्च से परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं.
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की इस साल होने वाली परीक्षाओं में करीब 60 लाख छात्र शामिल होंगे. इनमें से 34, 04,571 अभ्यर्थियों ने 10वीं और 26, 24,681 अभ्यर्थियों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रेजिस्ट्रेशन कराया है.